Astro tips: शादी में हो रही देरी इन उपायों से जल्द बजेगी शहनाई, विवाह की अड़चने होंगी दूर
Jul 13, 2023, 08:15 AM IST
Astro tips: ज्योतिष शास्त्र में जन्म कुंडली देखकर वैवाहिक जीवन की गणना करते हैं, ज्योतिषियों के अनुसार गुरु और शुक्र ग्रह शादी के कारक माने गए हैं ... जिन लोगों की कुंडली में इनकी स्थती कमजोर होती है, उनकी शादी में कई सारी अड़चने आती हैं, विवाह को लेकर आ रही समस्त बाधाओं को हटाने और जल्द से जल्द विवाह के योग के लिए ऐसे उपायों को अपनाना चाहिए