Astro Tips: कार्तिक मास में तुलसी की पूजा करने से मिलेंगे कई लाभ, जानिए क्या है विधि?
Oct 29, 2023, 11:43 AM IST
Astro Tips, Kartik Maas 2023 : पवित्र कार्तिक महीने ( Kartik Maas) की शुरुआत आज यानि 29 अक्टूबर से हो चुकी है. इस महिन में तुलसी माता (Tulsi Pooja) की पूजा करने का विशेष लाभ मितना है. महीने के पहले दिन महिलाएं कार्तिक स्नान का संकल्प लेंगी. कार्तिक मास में तुलसी पूजन (Tulsi) करने से मां लक्ष्मी के साथी ही सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है. देखिए वीडियो-