Astrology : 12 साल बाद होंगी इन दो ग्रहों की खास युति, तीन राशि वालों पर होगी छप्परफाड़ धन वर्षा , खुलेगी किस्मत
Apr 07, 2023, 08:35 AM IST
Astrology : इस महीने 22 अप्रैल 2023 को देव गुरु बृहस्पति मेष राशि में गोचर (Grah Gochar 2023) करेंगे , यहां पर सूर्य पहले से मौजूद होने से सूर्य और गुरु की युति (Surya Guru Yuti) बन रही है. आपतो बता दें मेष राशि में सूर्य और गुरु की इस युति (Surya Guru Yuti) का निर्माण 12 साल बाद हो रहा है. इस युति से 3 राशि वालों के लिए धन लाभ के योग बन रहे हैं , तो चलिए जानते हैं इन तीन राशियों के बारे में (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता )