Astrology :30 साल बाद शनि की वक्री से बन रहें ये खास राजयोग , इन राशियों के खुलेंगे भाग्य , करेंगे सब पर राज
Fri, 09 Jun 2023-8:56 am,
Astrology : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित समय के बाद गोचर (Shukra Gochar 2023) करते हैं. ग्रहों के इन गोचरों से राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है ऐसे में जून के महीने में 30 साल बाद शनि अपनी ही स्वराशि कुंभ में वक्री होंगे , जिससे कई राजयोग का निर्माण हो रहा है , जिसका प्रभाव इन राशियों के जातक पर पड़ेगा जिससे खुल जाएंगे इनके भाग्य (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता )