Astrology : सूर्य ग्रहण के बाद मंगल-बुध के राशि परिवर्तन योग से इन राशियों को रहना होगा सावधान
Apr 24, 2023, 10:34 AM IST
Astrology tips :सूर्य ग्रहण के बाद मंगल-बुध के राशि परिवर्तन योग इन राशियों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है , सूर्य ग्रहण के दिन मंगल ग्रह मिथुन राशि में विराजमान थें तो वहीं बुध ग्रह मेष राशि (Mangal Budh Parivartan Yog) में , इन दोनों की इस ग्रह स्थिति के होने से अशुभ योग (Ashubh Yog) का निर्माण हो रहा है जिसके कारण अगले 10 दिन इन राशियों पर भारी पड़ने वाले हैं (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता )