Rudrabhishek: क्यों करते हैं रुद्राभिषेक? पंडित जी से जानें कैसे हुई इसकी शुरुआत
Jan 31, 2024, 09:09 AM IST
Rudrabhishek: भगवान शिव के सोमवार को भगवान सदाशिव रुद्र की विशेष पूजा के लिए रुद्राभिषेक करते हैं...आप सावन, महाशिवरात्रि, मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत या फिर उस दिन जब शिववास हो तो रुद्राभिषेक कर सकते हैं, कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए रुद्राभिषेक कराया जाता है.. आइए जानते हैं क्यों करते हैं रुद्राभिषेक?