Astrology : मंगल-शनि की युति से बना खतरनाक `षडाष्टक योग`, ये राशि रहें सावधान
May 26, 2023, 11:01 AM IST
Astrology : ग्रहों के गोचर से कई तरह के योग बनते हैं कुछ हमें शुभ फल देते हैं तो कुछ के अशुभ फल से कई राशियों के जीवन में परेशानियां आने लगती है , तो वहीं मंगल-शनि की युति से अशुभ षडाष्टक योग बन रहा है जो कई राशियों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है , आइए जानते हैं वो कौन सी राशियां है जिन्हें सावधान रहने की जरूरत है (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता )