Astrology: साल 2024 में कई बार बन रहा गुरु और रवि पुष्य योग का संयोग, जाने कब-कब शुभ योग
Jan 02, 2024, 17:51 PM IST
New Year 2024 Sanyog: साल 2024 का आगाज हो चुका है, साल 2024 में गुरु पुष्य,रवि पुष्य,सर्वार्थ और अमृत सिद्धि के साथ रवि योग, द्विपुष्कर सहित अन्य योग भी रहेंगे... इस पूरे साल खरीदारी के लिए कई शुभ मुहूर्त आएंगे, जिसमें बाजारों में जमकर खरीदारी होगी. यह साल बाजार और व्यापार जगत के लिए खास रहने वाला है. साल 2024 खरीदारी के लिए शुभ रहेगा