Astrology : जानें कुंडली में संतान योग है या नहीं ? संतानप्राप्ति के लिए अपनाएं कुछ ज्योतिषीय उपाय
Feb 10, 2023, 08:10 AM IST
Astrology : संतान योग (santan yog) या कुंडली (kundali) में किसी बच्चे की संभावनाएं कुछ ग्रहों के साथ आने से बनती हैं ...संतान सुख हर कपल के लिए सबसे बड़ा सौभाग्य माना जाता है, बता दें कि कुडंली (kundali) में पंचम भाव (fifth house) संतान से जुड़े कारक तत्वों को दर्शाते हैं (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)