Astrology : बनने जा रहा है खास ‘लक्ष्मी योग’, मकर समेत इन राशियों का चमकेगा भाग्य , होंगे मालामाल
May 30, 2023, 09:19 AM IST
Astrology : ग्रहों के गोचर से कई तरह के योग बनते हैं कुछ हमें शुभ फल देते हैं तो कुछ के अशुभ फल से कई राशियों के जीवन में परेशानियां आने लगती है , तो वहीं आज यानी मंगलवार 30 मई 2023 को शुक्र ग्रह का गोचर होने वाला है , इस दौरान खास लक्ष्मी योग बनने वाला है जिससे इन राशियों के किस्मत के सितारे चमकने वाले हैं , तो चलिए जानते हैं इन भाग्यशानी राशियों के बारे में (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता )