Astrology : विष्णु भगवान को प्रिय है ये महिना, जानिए क्या क्या करना है
May 06, 2023, 12:22 PM IST
Astro Tips, Vaisakh Month 2023 : वैशाख का महिना विष्णु भगवान का सबसे प्रिय महीना है. वैशाख के महीने में भगवान विष्णु की सुगन्धित फूलों से पूजा करें. इस महिने का महत्व बताते हुए नारदजी ने कहा है कि परमपिता ब्रह्माजी ने इस माह को सभी महीनों में श्रेष्ठ बताया है. इस माह में भगवान विष्णु की पूजा करने से कई मुश्किलें हल हो जाती है. देखिए वीडियो-