Astrology : 3 राशियों के लिए शुभ रहेगी मंगल-शुक्र की युति, पलटने वाली है किस्मत
May 05, 2023, 14:22 PM IST
Astro Tips, Shukra Gochar : मंगल-शुक्र की युति तीन राशियों के लिए फायदेमंद है. वृषभ राशि के लिए शुक्र का गोचर धनलाभ देगा. तो वहीं मेष राशि के लिए ये युति शुभ रहने वाली है. वहीं कन्या राशि के लिए व्यापार में अच्छा समय आने वाला है.हाल ही में 2 मई 2023 को दोपहर 1.46 बजे शुक्र ने गोचर कर मिथुन राशि में प्रवेश किया है. जिसके बाद इन तीन राशियों के किस्मत के दरवाजे खुलने वाले हैं. देखिए वीडियो- (डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)