Astrology: दौलत, शौहरत और इज्जत देता है पंच महापुरुष राजयोग, जानें कब बनता है ये योग
Jan 05, 2024, 08:55 AM IST
Astrology tips: मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र व शनि के कारण पांच विशिष्ट योग बनते हैं, जिन्हें ‘पंच महापुरुष’ योग कहते हैं। मंगल से ‘रूचक’, बुध से ‘भद्र’, बृहस्पति से ‘हंस’, शुक्र से ‘मालव्य’ और शनि से ‘शश’ नामक पंच महापुरुष योग बनता है... इस योग में जन्म लेने वाले जातक बहुत भाग्यशाली और समृद्धशाली होते हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में