Astrology : शनि की वक्री से बन रहा ये खास राजयोग , इन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की असीम कृपा
May 16, 2023, 09:26 AM IST
Astrology : शनि देव 17 जून 2023 को वो अपनी ही कुंभ राशि में वक्री वक्री अवस्था में प्रवेश करेंगे. शनि की इस वक्री अवस्था से एक बेहद शुभ योग का निर्माण होगा यह उदय कई राशियों के भाग्य खोलने वाला है , आइए जानते हैं वो राशियां कौन कौन सी हैं - (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता )