Astrology Tips: घर में तिजोरी रखने के नियम क्या है, पंडित जी से जानिए वास्तु टिप्स
Mar 31, 2024, 17:08 PM IST
Astrology Tips: हमारे शास्त्रों में घर से जुड़े कई वास्तु नियमों है. इन्हीं में से कुछ नियम तिजोरी को लेकर है. घर में तिजोरी रखने के क्या नियम है. तिजोरी किस दिशा में होनी चाहिए. पंडित जी ने बताया कि तिजोरी का दरवाजा उत्तर की तरफ खुलना चाहिए. तिजोरी के सामने भगवान की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए. देखिए वीडियो-