Astrology: शनि होने वाले हैं मार्गी इन राशियो की होगी बल्ले - बल्ले
Sep 22, 2023, 16:50 PM IST
Astrology tips: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित समय के बाद गोचर (Shukra Gochar 2023) करते हैं. ग्रहों के इन गोचरों से राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है , इसी सिलसिले में शनि 17 जून 2023 को वक्री हुए थे और अब 4 नवंबर 2023, शनिवार के दिन मार्गी होंगे, इससे कुछ राशि वालों को अपार धन लाभ होगा , आइए वो राशियां कौन सी हैं