Astrology: आज सिंह संक्रांति पर चतुर्ग्रही योग, इन राशियों पर मेहरबान हैं मां लक्ष्मी, धनागमन के रास्ते खुलेंगे
Aug 17, 2023, 09:25 AM IST
Astrology: 17 अगस्त 2023 यानी आज सूर्य सिंह राशि में प्रवेश करेंगे, सूर्य के राशि परिवर्तन का दिन संक्रांति के नाम से जाना जात है, आज इस संक्रांति चतुर्ग्रही योग बन रहा है, चतुर्ग्रही योग से कुछ राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी, आइए जानते हैं इन खास लकी राशियों के बारे में (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता )