Astrology : गुरू चांडाल योग के चपेट में ये राशियां, अशुभ प्रभाव से बचाएंगे ये उपाय
Apr 28, 2023, 08:26 AM IST
Astrology tips for These zodiac signs : ग्रहों के गोचर से कई तरह के योग बनते हैं कुछ हमें शुभ फल देते हैं तो कुछ के अशुभ फल से कई राशियों के जीवन में परेशानियां आने लगती है , तो वहीं गुरु चांडाल योग अक्सर जातक को बुरे परिणाम ही देने वाला होता है , इस समय मेष राशि में गुरु और राहु ग्रह की युति से गुरु चांडाल योग का निर्माण हो रहा है जो कुछ राशियों के लिए अशुभ फल देने वाला साबित हो रहा है , ऐसे में गुरू चांडाल योग के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए हमें इन उपायों को अपनाना चाहिए (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता )