Astrology Tips : गंगा जल के ये उपयोग आपको नहीं होंगे मालुम, जान लें सारी परेशानियां होगी दूर
Jun 10, 2023, 09:11 AM IST
Astrology Tips, Gangajal Niyam : हिंदू धर्म में गंगा जल को सबसे शुद्ध माना जाता है. घर में कोई भी धार्मिक कार्य हो गंगा जल का उपयोग किया जाता है. मान्यता है कि गंगा के पवित्र और पावन जल में डूबकी लगाते से सारे पाप दूर हो जाते हैं. वास्तु दोष, गृहक्लेश, ग्रहदोषों से मुक्ति चाहते हो या बच्चे को नजर लग गई हो. गंगा जल के उपयोग से सारी परेशानियां दूर हो जाती है. देखिए वीडियो-