Astrology Tips: शुरू हो चुका है मलमास, गलती से कर रहें है ये काम तो रोक दें
Jul 23, 2023, 18:46 PM IST
Astrology Tips, Adhik Maas 2023: सावन के साथ ही 18 जुलाई 2023 के दिन से मलमास की शुरूआत हो चुकी है. ये महिना भगवान विष्णु जी को समर्पित होता है. इस दौरान कई कामों के करने की मनाही होती है. अगर आप भी गलती कर चुके हैं तो जान लिजिए की मलमास में कौन से काम नहीं करना चाहिए. देखिए वीडियो-