Astrology Tips: घर में रखे फटे-पुराने कपड़े कर सकते हैं वास्तु खराब, जानिए क्या करना चाहिए
Dec 23, 2023, 15:09 PM IST
Astrology Tips: फटे-पुराने कपड़े में घर में कहीं रखा है, या आप उसे पहनते हैं तो नकारात्मकता फैलती है. साफ सुथड़े कपड़े पहनना मन में सकारात्मकता लाती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पुराने कपड़े नहीं रखना चाहिए. 31 दिसंबर को आप इन्हें गरीबों को दान कर सकते हैं. इससे आपका राहू ठीक रहेगा. देखिए वीडियो-