Astrology Tips: शनिदेव का रत्न है नीलम, आचार्य प्रमोद मिश्रा से जानिए इसके फायदे और नुकसान
Jul 27, 2023, 20:14 PM IST
Astrology Tips: जीवन में सुख-समृद्धि और बरकत के लिए रत्न धारण करना ज्योतिष शास्त्र में शुभ बताया गया है, रत्नों में नीलम रत्न को अहम महत्व दिया गया है, क्योंकि शनिदेव का रत्न होता है, नीलम नीलम धारण करने से व्यक्ति का जीवन सुख, वैभव और धन-संपदा से भर जाता है.. आइए जानिए आचार्य प्रमोद मिश्रा से इसके फायदे और नुकसान