Astrology Tips : कुंडली के वे योग, जो बर्बाद कर देते हैं जीवन, देखें कहीं आपकी कुंडली में तो नहीं
Feb 02, 2023, 08:17 AM IST
Astrology Tips : ज्योतिष शास्त्र (Astrology )में कहा गया है कि जब भी किसी बच्चे का जन्म होता है, तो उसकी जन्मकुंडली(Janmkundli) में शुभ और अशुभ दोनों तरह के योग होते हैं. कुंडली में बनने वाले इन योगों का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर साफ देखा जा सकता है