Astrology Tips: क्या होता है मांगलिक दोष? जिसके कारण नहीं हो पाती शादी, जानिए क्या है निवारण
Jul 22, 2023, 17:31 PM IST
Astrology Tips: क्या होता है मांगलिक दोष? जिसके कारण शादियां नहीं हो पाती, या फिर विवाह में अड़चन आता है. बता दें कि जब कुंडली में मंगल लग्न, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम और द्वादश भाव में से किसी भी भाव में होता है तो यह मांगलिक दोष कहलाता है. मांगलिक दोष वाले जातक का विवाह किसी मांगलिक दोष वाले लड़का या फिर लड़की से होता है. देखिए मांगलिक दोष के निवारण के उपाय. देखिए वीडियो-