Astrology Tips : क्यों रखी जाती है माथे पर चोटी? जानिए इसके वैज्ञानिक और धार्मिक कारण
May 29, 2023, 16:46 PM IST
Astrogloy Tips, Shikha Ka Mahatva : माथे पर शिखा रखने का हिंदू धर्म में काफी महत्व है. इसके वैज्ञानिक और धार्मिक दोनों कारण है. अगर विज्ञान की मानें तो इस स्थान पर मस्तिष्क का केंद्र होता है. इसी स्थान से शरीर के अंगों, बुद्धि और मन को नियंत्रित किया जाता है. तो वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कि जिसकी कुंडली में राहु नीच का हो या फिर बुरा असर दे रहा हो तो उसे सलाह दी जाती है कि वह माथे पर तिलक लगाए और सिर पर चोटी रखे. पर सवाल ये भी है कि जिनके बाल नहीं है, वो कैसे शिखा रख सकते है. शिखा या चोटी रखने का क्या महत्व है. देखिए वीडियो-