Astrology : 20 साल बाद बन रहा 4 राजयोग का अद्भुत संयोग, इन 3 राशियों पर होगी छप्पर फाड़ धनवर्षा
Mar 28, 2023, 09:53 AM IST
Astrology : ग्रह गोचर के बारे में तो सब हि जानते होंगे , अगर नहीं जानते हैं तो जानिए जब भी कोई ग्रह एक ग्रह से निकल कर दूसरे ग्रह में प्रवेश करता है, तो उसे ग्रह गोचर (Grah Gochar 2023) कहा जाता है , इस दौरान शुभ और अशुभ दोनों तरह के फल लोगों को प्राप्त होते हैं , 20 साल बाद 4 राजयोग नीचभंग, शश, बुधादित्य और हंस का अद्भुत सयोंग बनने जा रहा है इस संयोग से 3 राशियों पर छप्पर फाड़ धनवर्षा होने वाली है , आइए जानते हैं इनके बारे में (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता )