Viral Video : आरती के समय बकरी ने घुटनों के बल बैठकर शीश नवाया
Oct 12, 2022, 14:55 PM IST
Viral Video : एक बकरी आरती के दौरान एक मंदिर की सीढियों के सामने सिर झुकाकर भगवान की पूजा करते नजर आ रही है. कहा हा जा रहा है कि ये वीडियो कानपुर के परामत मंदिर का है. हालांकी हम इसकी पुष्टि नहीं करते. ऐसा कहा जा रहा है कि जब बाबा अनंनदेश्वर की आरती चल रही थी. उसी वक्त बकरी ने सभी लोगों की मौजूदगी में श्रद्धा भाव से पूजा की.