Atik Ahmed : कोटा में हार्डकोर अपराधी अतीक अहमद का रोका गया काफिला
Mar 29, 2023, 10:40 AM IST
Kota News : पहले माफिया फिर विधायक और सांसद से अब कैदी बन चुके अतीक अहमद को 44 सालों में पहली बार सजा सुनाई गई है. कोटा में हार्डकोर अपराधी अतीक अहमद का काफिला रूका हुआ है.अनंतपुरा थाने में काफिला रूका हुआ है. 700 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद ब्रेक लेने के लिए काफिला रोका गया. अतीक अहमद को गाड़ी में बैठाया हुआ है.इस दौरान चारों तरफ सुरझा जाब्ते ने गाड़ी को घेरा हुआ है.