पाली में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गये कांस्टेबल पर हमला, कांस्टेबल पर तानी पिस्टल
Dec 04, 2022, 13:43 PM IST
पाली के बुसी गांव में एससी /एसटी मामले में पकड़ने गए हिस्ट्रीशीटर ने कांस्टेबल पर पर पिस्टल तान कर हमला कर दिया. हिस्ट्रीशीटर आजाद सिंह ने पिस्टल तानकर डराया. पिस्टल में खराबी के चलते फायर नहीं हुआ. हिस्ट्रीशीटर दौलाराम के दोस्त ने कांस्टेबल पर तानी पिस्टल. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)