जालोर के भवरानी गांव में शराब का ठेका बंद करवाने पर पुलिस पर हमला
Dec 21, 2022, 14:10 PM IST
जालोर के भवरानी गांव में शराब का ठेका बंद करवाने गयी पुलिस पर हमला हो गया. सरकार के आदेश के बावजूद भी यहां रात 9 बजे तक शराब बिक रही थी. जानकारी होने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो साईड के गेट से शराब की बिक्री चालू पाई गई. जिसका विरोध करने पर शराब ठेकेदार के सेल्समैन ने पुलिसकर्मियों से मारपीट शुरू कर दी और लाठियों से भी हमला बोल दिया जिसमें हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल हुए घायल हो गए (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)