Rajasthan News: पहली बार MLA बने संजय जाटव का Audio हुआ Viral, सफाई देते हुए क्या बोले विधायक
May 17, 2024, 14:05 PM IST
Dholpur News: बसेड़ी (Baseri) कांग्रेस विधायक (Congress MLA) संजय जाटव (Sanjay Jatav) के दो ऑडियो अधिकारियों से बहसबाजी होते हुए वायरल (Audio Viral) हो रहे हैं. दो अलग वायरल ऑडियो मे विधायक संजय जाटव की सरमथुरा थानाप्रभारी और वनपाल से वार्ता के दौरान नोंकझोंक हो रही है. वार्ता में विधायक शराबमाफिया और अबैध खनन करने वालो की पैरवी करते दिख रहे हैं. बता दें कि संजय जाटव कांग्रेस से पहली बार विधायक बने हैं. ZEE राजस्थान वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता. देखिए वीडियो-