Dance Video : सपना चौधरी को टक्कर देने ही वाली थी आंटी, पर अगले ही पल धड़ाम से गिर गई
Mar 31, 2023, 23:39 PM IST
Aunty Dance Video : डांस की कई वीडियो रोज वायरल होते हैं. शादी (wedding) हो या फिर कोई पार्टी जब तक डांस (Dance) न हो सब कुछ अधुरा अधुरा सा लगता है. ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जहां एक महिला हरियाणवी गाने पर डांस कर रही थी. इसी बीच एक बच्चा डांस करते-करते अचानक महिला के पीछे आ जाता है. और उसके बाद जो हुआ वो आप खुद ही देख लिजिए. देखिए वीडियो-