अवनि लेखरा ने रचा था इतिहास, अब खेल के लिए जेब से खर्च करने पड़ेंगे लाखों रुपए!
Oct 17, 2022, 23:37 PM IST
Rajasthan News : पैरा शूटिंग में राजस्थान और देश का नाम रोशन करने वाली अवनी लेखरा के सपनों के आड़े अब पैरा ओलम्पिक कमेटी ऑफ इंडिया के नियम भारी पड़ रहे हैं. पीसीआई के नियमों के तहत अवनी को 3 लाख 7 हजार रुपये अपनी अपनी जेब से खर्च करने होंगे. ज़ी मीडिया द्वारा जब इस मामले को खेल मंत्री अशोक चांदना के संज्ञान में लाया गया,,तो खेल मंत्री अशोक चांदना तो देखिए मंत्री ने क्या कहा-