क्या संकट में है राजस्थान के ओबीसी मुसलमानों का आरक्षण? अविनाश गहलोत का बड़ा बयान
May 25, 2024, 14:37 PM IST
Rajasthan News: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भले ही सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) मुसलमानों को ओबीसी (OBC) में दिए आरक्षण की पैरवी कर रही है. लेकिन राजस्थान की सरकार ओबीसी में आरक्षण पाने वाली मुस्लिम जातियों के मामले की समीक्षा करेगी. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मन्त्री अविनाश गहलोत ने कहा कि अगर यह आरक्षण संवैधानिक दायरे में नहीं हुआ तो इस पर सरकार पुनर्विचार करेगी. बता दें कि राजस्थान में अभी OBC में 91 जातियां शामिल हैं. पहले ओबीसी में रही गुर्जर जाति के साथ ही राइका, रेबारी, बंजारा और गाड़िया लुहार को ओबीसी की लिस्ट से हटाकर अब एमबीसी यानि मोस्ट बैकवर्ड कास्ट की लिस्ट में शामिल कर लिया गया है.