Avneet Kaur: अवनीत कौर का देसी भाभी लुक, साड़ी में हिलाई कमर, आंहें भरने लगे लोग
Feb 19, 2023, 16:40 PM IST
Avneet Kaur Video : सोशल मीडिया पर अपनी अदाओं से लोगों को दिवाना बनाने वाली अवनीत कौर ने इस बार ऐसा रूप अपनाया की लोग आहें भरने लगे. अवनीत कौर ने साड़ी में रील्स बनाई और सोशल मीडिया पर शेयर किया. वीडियो के सामने आते ही फैंस की आंखें चमक गई. लोगों को अवनीत का ये रूप काफी पसंद आ रहा है. देखें वीडियो