Avneet Kaur : अवनीत कौर ने कैमरे के आगे की ऐसी हरकत, लोग हंस दिए
Apr 23, 2023, 15:47 PM IST
Avneet Kaur : सोशल मीडिया पर अवनीत कौर काफी एक्टिव रहती है. हाल ही में अवनीत कौर ने कैमरे के पीछे की तस्वीरें शेयर की. जहां वो काफी मस्ती करते हुए नजर आ रही है. अवनीत कौर की ये मस्ती लोगों को खूब पसंद आ रही है. अवनीत ने कभी टोपी पहनकर दिल जीता, तो कभी अपने स्माईल से लोगों के दिल में जगह बना ली. देखिए वीडियो-