Avneet Kaur : फटी जींस में अवनीत कौर ने लचकाई नागिन जैसी कमर, वीडियो देख लोग बोले उफ्फ ये अदाएं!
Mar 05, 2023, 16:40 PM IST
Avneet Kaur Video : अवनीत कौर (Avneet Kaur) का नया वीडियो तहलका मचा रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि अवनीत कौर ने रफ जींस पहनी हुई है. और डांस कर रही है. अवनीत कौर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अवनीत की अदाओं ने लोगों को दिवाना बना दिया है. देखिए वीडियो-