Avneet Kaur: लंदन की गलियों में घूम रही है अवनीत कौर, विदेशी जमीन पर लगाए देसी ठुमके
Jul 24, 2023, 16:04 PM IST
Avneet Kaur Dance: अवनीत कौर हाल ही में आई मुवी को लेकर काफी चर्चा में है. एक बार फिर अवनीत कौर ने लोगों का दिल जीत लिया है. अवनीत कौर इन दिनों लंदन में घूम रही है. लंदन की गलियों में कंगना रनौत की फिल्म क्वीन के गाना London Thumakda पर देसी ठुमके लगाते नजर आई. इसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. देखिए वीडियो-