Ayodhya: राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी... 3 वर्षीय बच्ची ने गाया बड़ा ही प्यारा भजन
Jan 10, 2024, 15:56 PM IST
Ayodhya: जहां अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होना है. जहां अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होना है. वहीं सासाराम के 3 वर्षीय एक बच्ची भगवान राम की भजन गा रही है. अपनी तोतली जुबान से श्रेयानवी जब राम भजन गाती है. राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी. वाली गीत गाती है तो भक्ति रस में डूब जाती है. सोशल मीडिया पर भी 3 वर्षीया श्रेयान्वी छा रही है. देखिए वीडियो-