Ayodhya: पीएम मोदी के 11 दिवसीय `अनुष्ठान` पर क्या बोले मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास
Jan 20, 2024, 10:48 AM IST
Ayodhya, Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' से पहले पीएम मोदी के 11 दिवसीय 'अनुष्ठान' पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा "जो व्यक्ति 'अनुष्ठान' करता है उसे फर्श पर सोना होता है, झूठ नहीं बोलता, जप करता है 'गायत्री मंत्र' जैसे मंत्रों में पत्ते पर भोजन करना होता है और 'ब्रह्मचर्य' का पालन करना होता है.देखिए वीडियो-