Baba Bageshwar : शायराना अंदाज में बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने बताया उनको किससे है प्यार , देंखे वीडियो
Jun 07, 2023, 12:51 PM IST
Baba Bageshwar video : एमबीबीएस की छात्रा शिवरंजनी तिवारी ने गंगोत्री धाम से पदयात्रा शुरू की है और वो बागेश्वर धाम तक जाएंगी , तो वहीं दूसरी तरफ धीरेंद्र शास्त्री बाबा का एक पूराना वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें उनको ये बताते हुए देखा जा सकता है कि उनके दिल में किसका नाम बसा है , कौन है वो जिनसे धीरेंद्र शास्त्री प्रेम करते हैं , देंखे वीडियो