Ajmer News : सूरजकुंड मंदिर में मनाया गया बाबा श्याम का 31वां जन्मोत्सव
Nov 04, 2022, 13:24 PM IST
Ajmer News : प्रेम श्याम मंडल अजमेर की ओर से सूरजकुंड मंदिर में बाबा श्याम का 31वां जन्मोत्सव व अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया. जहां भगवान के मंदिर के साथ ही बाबा श्याम को छप्पन व्यंजनों का भोग लगा है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भजन कीर्तन करते हुए इस आयोजन को आयोजित किया गया और मक्खन मिश्री का 51 पॉइंट का केक काटने के साथ ही 51 किलो अन्नकूट का प्रसाद आम जनता में प्रसाद के रूप में वितरित किया गया.