Baby Name: भगवान विष्णु के इन नामों पर रखें अपने बच्चे का नाम, राजा बनकर जीएगा बेटा!
Oct 05, 2023, 18:17 PM IST
Lord Vishnu Names For Baby Boy: भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की महिमा ऐसी है कि उनके अनुमति के बिना इस दुनिया में एक पत्ता भी नहीं हिल सकता है. भगवान विष्णु के इस दुनिया में करोड़ों भक्त है. अगर आप भी विष्णु जी के भक्त हैं, तो उनके कुछ नामों (Baby Name) में से कुछ यूनीक (Unique Name For Baby Boy) और सुंदर नाम अपने बच्चों के लिए चुन सकते हैं. यहां कुछ चुनिंदा नाम दिए गए हैं. देखिए वीडियो-