Baby Names: राशि के अनुसार इन अक्षरों पर रखें अपने बच्चों के नाम,यश और वैभव में कभी नहीं आएगी कमी!
Sep 30, 2023, 11:28 AM IST
Baby Names: अपने बच्चों का नाम सोच समझकर रखना चाहिए. नहीं तो बच्चों को ये नाम पूरी जिंदगी झेलना पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shashtra) के अनुसार नाम का पहला अक्षरा बड़ा ही महत्वपूर्ण होता है. तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि राशि के (Baby name by Rashifal) अनुसार कौन सा अक्षर सबसे शुभ होता है. जिससे आगे धन लाभ और वैभव में कोई कमी न आए. देखिए वीडियो-