Baby Names: राशि के अनुसार इन अक्षरों पर न रखें बच्चों के नाम, जिंदगी भर झेलनी पड़ती है परेशानी!
Sep 29, 2023, 16:00 PM IST
Baby Names: बच्चों का नाम युनिक (Unique baby Name) हो, जन्म तिथि के अनुसार हो या फिर राशि के अनुसार हो. ये क्ंफ्युजन बनी रहती है. बता दें कि नाम (Baby Names) का असर पुरे जीवन रहता है.हिंदू धर्म में बच्चे के नामकरण संस्कार की परंपरा चली आ रही है. कुछ लोग भगवान के नाम पर अपने बच्चो का नाम रखते हैं. वहीं पंडित ग्रह-नक्षत्रों के अनुसार नाम के पहले अक्षर का सुझाव देते हैं. अगर आप राशि के हिसाब से अपने बच्चों का नाम रखना चाहते हैं. तो ये जान लीजिए. राशि के अनुसार कौन से अक्षर शुभ होते हैं. और कौन से अशुभ. देखिए वीडियो-