उत्तरकाशी ही नहीं झुंझुनूं में भी है बद्रीनाथ धाम मंदिर, सिर्फ एक ही दिन खुलते हैं दरवाजे
May 10, 2024, 16:27 PM IST
Rajasthan News: उत्तरकाशी (Uttarkashi) ही नहीं झुंझुनूं (jhunjhunu) के नवलगढ़ में भी बद्रीनाथ धाम मंदिर (Badrinath Dham) हैं. बद्रीनाथ धाम की तर्ज पर यहां भी मंदिर के पट अक्षय तृतीया को एक ही दिन खुलते हैं. उत्तराखंड के केदारनाथ बद्रीनाथ धाम में अक्षय तृतीया (Akshya Tritiya) के दिन पट खुलते हैं. नवलगढ़ (Nawalgarh) स्थित बद्रीनाथ धाम मंदिर के आज सुबह चार बजे मंदिर के पट खुले. मंदिर के पट खुलते ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया. पूजा आराधना करने वाले महंत मातादीन शर्मा ने बताया कि मंदिर की स्थापना सैंकड़ों वर्ष पहले हुई थी. इनके पूर्वज बद्रीनाथ धाम की पूजा पद्धति के अनुसार ही यहां पूजा करते थे.