Baba Bageshwar : मोर को नाचते देख मोहित हुए बाबा धीरेंद्र शास्त्री, Video हुआ Viral !
Jun 06, 2023, 10:28 AM IST
Baba Bageshwar : बाबा बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री एक वीडियो में नाचते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में बाबा अनोखे अंदाज में नाचते हुए बाबा नजर आ रहे हैं. बाबा मोर की आंखों में आंखे डालकर थिरकने लगे. बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र शास्त्री का नया रूप देख लोग मन मोहित हो गए हैं. देखिए कैसे मोर पर मोहित हो गए बाबा