Jhalana Leopard Safari: `राणा` और `बघीरा` घायल, वीडियो में लंगड़ाते हुए चलते दिख रहा लेपर्ड
Feb 21, 2024, 13:13 PM IST
Jhalana Leopard Safari: जयपुर के झालाना लेपर्ड रिजर्व में एक तरफ जहां पर्यटकों की संख्या में भी गिरावट देखी जा रही है, तो इस बीच लेपर्ड रिजर्व से वीडियो सामने आए हैं, इनमें एक वीडियो में लेपर्ड राणा घायल अवस्था में लंगड़ाते हुए चलते दिख रहा है...दोनों वीडियो सामने आने के बाद वन्यजीव विशेषज्ञों ने बघेरों की सुरक्षा और देखभाल को लेकर चिंता जताई है