Bakrid 2023 : ईद के मौके पर खुला जन्नती दरवाजा, साल में बस इन 4 खास मौकों पर खुलता है दरवाजा
Jun 29, 2023, 10:17 AM IST
Bakrid 2023, Ajmer News : सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरग़ाह शरीफ़ में ईद उल अजहा के मौके पर जन्नती दरवाजा को खोला गया. इस दरवाजे से निकलने के लिए अकीदतमंदों की भीड़ नजर आई. परंपरा के अनुसार जन्नती दरवाजा ईद उल अजहा के ख़ास मौके पर बाहर से आने वाले जायरीन के लिए खोला जाता है. इसी परंपरा के अनुसार सुबह तड़के 4:30 बजे यह दरवाजा खोला गया. जन्नती दरवाजा खुलने के बाद जायरीनों की आवक में और तेजी हो गई. दरगाह जियारत को पहुंचे जायरीन जन्नती दरवाजा से जियारत करने के लिए बेकरार नजर आए. देखिए वीडियो-