भक्तों की उमड़ी भीड़ से छोटी काशी जयपुर के शिवालयों में गंजा बम बम भोले
Jul 18, 2022, 14:26 PM IST
राजधानी जयपुर में सावन के पवित्र महिने में शिवालयों में बम बम भोले,हर हर महादेव से गुंजयमान हुआ,,,,,सावन का पहला सोमवार के चलते बडी संख्या में शिव मंदिरों में भक्ता का सैलाब उमडा,,,,,ताडकेश्वर मंदिर में भगवान शिव के दर्शन के लिए लंबी लंबी कतार में भक्त हर हर महादेव के जयकारों के साथ दर्शन करने पहुंचे,,,,,सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस जाप्ता और मंदिर प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गई,,,,मंदिर प्रशासन की ओर से भक्तों को दुग्धाभिषेक और जलाभिषेक के लिए लोटा भी उपलब्ध करवाया गया,,,,इस दौरान जी मीडिया संवाददाता दामोदर प्रसाद ने मंदिर में भक्तों से खास बात की...